रविवार, 8 मई 2016

मातृदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं- अनुज कुमार गौतम 'अश्क'

आप सबको ग्यात है कि आज मातृदिवस है, दो चार पुरानी यादें हम भी साझा करेंगे... माँ के हृदय मे असीम ममता भरी होती है, जिसकी वजह माँ दुनिया मे सबसे अलग झलक मे दिखती है।मां वो है जो बचपन मे उंगली पकडकर चलना सिखाकर हर एक मुसीबत से बचाकर इस मुकाम पे पहुंचाया... जहां कुछ लोगो को अब मां की एकदम याद ही नही आती, कुछों को एकदम भूल गयी..... और कुछ तो स्टेट्स के लिये प्यार करते हैं .. 

"एक वो है जिसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं - मेरी माँ"

कुछ लोगो के ये स्टेटस होते है, और वास्तविकता मे वो माँ से दो मिनट अच्छे से बात भी नही करते। ऐसा मां और संतान का जीवन है आजका॥

माँ ने बचपन से आज तक, छोटी छोटी बातों का ख्याल रखना, जबरदस्ती खिलाना, समय पर आना जाना, पढाई/ कार्य/स्वास्थ्य का ख्याल/ और भी ना जाने क्या क्या किया है।अगर कभी एकान्त मे बैठकर याद करें तो समझ आयेगा। अगर आज आपकी मां दुख मे है, भूखी है, परेशान है, किसी मुसीबत मे है तो इंटरनेट मे मातृदिवस मनाने से कुछ ना होगा, जरा जाकर देखो उन्हे॥  ....हमारे कुछ मित्रों की मातृत्व आत्मा स्वर्ग मे विलीन हो गयीं होगी, उनसे कहता हूं कि अाज आपको दुख होगा कि अब आप किसीके आंचल मे नही छुप सकते। जी भरके बाते नही कर सकते। कोई आपका ख्याल माँ के बराबर नही रख सकता। बहुत कुछ .... सिर्फ दुख रह गया।

इसलिये दोस्तो मां का दिल कभी नहीं दुखाना

"यूं ही नही गूंजती किलकारियां घर आंगन के कोने मे,
जान हथेली पर रखनी होती है माँ को माँ होने में।"

अगर आपकी मां हर प्रकार से जो सुख आप दे सकें, उस सुख से खुश है तो आपको मातृदिवस की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां॥
HAPPY MOTHERS DAY
धन्यवाद
-----------------
स्वनिल संसार -- अनुज कुमार गौतम "अश्क"
सतना मध्यप्रदेश
7389676797
------------------
नोट- कृपया तोड मरोड कर अन्यत्र प्रकाशित ना करें॥
------------------