*व्यक्तित्व निखार* --- *प्रभावशाली मुलाकात*
"अगर आप पहली मुलाकात पर जा रहें हैं तो इन बातों का ख्याल रख आप बाजी मार सकते हैं"
*पहनावा* -
१. चमकीले कपडे बिलकुल ना पहनें ।
२. सफेद शर्ट और काले पैंट के साथ ब्लैक ब्लेजर हर इंसान पे अच्छी लगती है। इसमें प्रोफेशनल लुक आता है जो सबको पसंद आता है।
३. इंसान की पहचान जूतों से ही होती है इसलिये अच्छे जूते पहनकर जायें।
४. हाँथ की घडी और चश्मा चार चांद लगा देते हैं। परंतु अच्छे स्वभाव की लडकियों को ब्लैक चश्मा /धूपवाला बडा चश्मा पसंद नही होता।
५. जेब मे पेन रखना भी बहुत जरूरी है।
६. हेड फोन कभी भी ना लगायें खासकर जब वो करीब हों।
*जरूरी बातें ....*
♥सामने वाले व्यक्ति को अहमियत देते हुये आत्मीयता से मुस्कुराते हुये बातें करें। आपके हाव भाव से जाहिर होना चाहिये की बातें करने में आपको दिल चस्पी है।
♠व्यक्तिगत रूप से जुड़ने के लिये आपको अपने बारे में थोडी बहुत सूचना देना चाहिये।
♥बात-चीत के दौरान कम से कम आधे या दो तिहाई समय तक आई - कान्टैक्ट बनाए।
ध्यान से सामने वाले की बातें सुनें और समझने के हाव भाव में (हाँ - हूं) दर्शाएं।
♣सामने वाले व्यक्ति की तारीफ करेंगे तो जाहिर है कि उसे अच्छा लगेगा और वह आपका साथ पसंद करेगा।
*इनसे बचें...*
♥बहुत ज्यादा निजी बातें करने से बचें।
♥खास तौर पर अपनी परेशानियों का रोना ना रोयें।
♥सामने वाला जितना बात करें, आप भी उतनी ही करें।
♥टेबल बजाना, उंगली चटकाना, पैर हिलाना, पेन से खेलना जैसी हरकतों से बचें।
♥अपना फोन साइलेंट मोड मे रखें, बार बार फोन निकालना फिर डिस्प्ले देखकर जेब मे डालना, झूठी काल का दिखावा कर बात करना मतलब अपनी व्यस्तता दिखाना ये सब बिलकुल ना करें।
♥बार बार हाँथ की घडी को ना देखें, और जब भी देखें तो टाइम याद रखें। अगर सामने वाला टाइम पूंछ लिया, आप फिर दुबारा देखकर बताए तो समझेगा आप दिखावा करते हो।
♥बात चीत के दौरान बार बार नाम दोहराना बनावटी लगता है, ऐसा ना करें।
---- अनुज कुमार गौतम 'अश्क'
सतना मध्यप्रदेश
www.swapnilsansaar.blogspot.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें