I LOVE YOU.......का मतलब होता है -
किसी का हो जाना....
किसी को अपना बना लेना...
ज़िस्म नहीं रूह से अपना लेना...
उसके दर्द को अपना बना लेना...
उसकी तकलीफ और ख़ुशी को अपना बना लेना...
उसके आँसू बहने से पहले ही उन्हें थाम लेना...
दिल की बात जो वो कहना चाहे,
उसे जुबां पर आने से पहले ही समझ लेना...
उसे हर मुमकिन ख़ुशी देना...
हर बात में उसका साथ देना...
अच्छा कहे तो मुस्कुरा देना...
बुरा कहे तो क्षणिक नाराज़ होकर फिर वैसा ही हो जाना...
कभी झूठा गुस्सा हो जाना....
कभी नकली रूठ जाना...
कभी स्पेशल प्यार जाता कर मनाना...
कभी गोद में सर रख कर सो जाना...
कभी अपने आगोश में उनको सुलाना...
कभी हाथों में हाथ थम कर यूँ ही,
घंटो तक बैठे रहना...
ज़िन्दगी की राहों में कभी साथ न छोड़ना...
हर मुश्किल लम्हों में साथ देना...
हर छोटे-बड़े पल को प्यार से जीना...
बेसब्री से उसका इंतज़ार करना...
दिल से उनके लिए समर्पण और अहसास रखना...
केवल I LOVE YOU कहने से प्यार नहीं जताया जाता...
प्यार तो आँखों से बयान हो जाता है...
जिस प्यार को शब्दों की ज़रूरत पड़े,
उस प्यार में कुछ कमी होती है...
प्यार जिन्हें होता है रूह में झांक लेते है,
और हर बात का पता लगा लेते हैं...
कहने को तो इतना कुछ है की एक किताब लिख दूँ...
मगर अभी बस इतना ही...
वैसे आजकल प्यार का मतलब सिर्फ
I LOVE YOU कहना ही रह गया है...
सिर्फ तीन शब्द
जो ज़िन्दगी भर शब्द बनकर ही रह जाते हैं...
कभी प्यार का मतलब समझ ही नहीं पाते हैं...
प्यार सिर्फ तीन शब्दों का रिश्ता नहीं है...
प्यार तो वो अहसास है -
जो शब्दों का मोहताज़ नहीं है...
धन्यवाद
••••••••••••••••वक़्त आने पर बता देंगे तुझे ए आसमाँ, हम अभी से क्या बताएँ क्या हमारे दिल में है••••••••••••••••• इस ब्लाग पर मेरी रचनाएं, एवं हिन्दी साहित्य से सम्बंधित कुछ जानकारियां दी जायेंगी।
बुधवार, 4 जनवरी 2017
I Love You को समझें
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें